अवर निबंधक कार्यालय में may I help you booth एवं RTPS काउंटर का नए सेक्शन का डीएम ने किया उद्घाटन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्कोर की बैठक जिला अवर निबंधक कार्यालय में आहूत की गई। सर्वप्रथम डीएम के द्वारा कार्यालय परिसर में अवस्थित may I help you booth एवं आरटीपीएस काउंटर का नए सेक्शन का उद्घाटन किया गया। इसके उद्घाटन से आमजनों को डीड लिखवाने में आ रही समस्याओं को दूर किया जाएगा।

कार्यालय उनको निःशुल्क रूप से मदद करेगा। इसमें कुछ जरूरी सूचनाएं जैसे क्रेता का नाम, विक्रेता का नाम एवं पता, उनका पहचान पत्र, जमीन की विवरण, कितने मूल्य में खरीद बिक्री कर रहे हैं, भूमि की कैटेगरी क्या है तो उनका डीड जिला अवर निबंधक कार्यालय से निशुल्क विभागीय मॉडल फॉर्मेट में करवा दिया जाएगा।

जिला अवर निबंधक पदाधिकारी ने बताया कि पहले जो डीड लिखवाया जाता था उसमें अन्य भाषाओं का प्रयोग किया जाता था, जिसको आम जनता समझ नहीं पाती थी इसके निराकरण हेतु मॉडल डीड के माध्यम से एक सरलीकृत भाषा (हिंदी) कर दिया गया है।

बैठक की समाप्ति के बाद जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा कैंटीन का भी निरीक्षण किया गया।बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, जिला अवर निबंधक पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img

संबंधित खबरें