बक्सर : अध्यक्ष, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्षता में अल्पसंख्यकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।
अध्यक्ष के द्वारा मनरेगा कार्यक्रम (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), इंदिरा आवास योजना, शिक्षा विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय बक्सर, सामाजिक सुरक्षा, जिला योजना कार्यालय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, जिला शस्त्र शाखा, जिला बंदोबस्त कार्यालय, उद्योग विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई बक्सर का विस्तार से समीक्षा किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को विभागीय नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अल्पसंख्यक बालक छात्रावास हेतु बक्सर मुख्यालय के आस पास एक एकड़ भूमि प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही अल्पसंख्यको से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।
बैठक में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर, जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी बक्सर, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बक्सर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा बक्सर उपस्थित थे।