अल्ट्रासाउंड कक्ष में लटका रहा ताला, बैरंग लौटी गर्भवती महिलाएं
दोपहर 12.51 में चिपकाया गया नोटिस, बच्चें का डाक्टर व दंत चिकित्सक रहे नदारद
डुमरांव. अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को अल्ट्रासाउंड कक्ष, बच्चे के डाक्टर कक्ष में पूरे दिन ताला लटका रहा. वहीं दंत चिकित्सक कक्ष में कैंसर की टीम दिखी. बता दें कि कैंसर संबंधित टीम को कमरा मिला है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं दिया है. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दंत चिकित्सक भी नहीं दिखें.
सिविल सर्जन को अस्पताल से किसी ने जानकारी दिया कि अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटका है. आनन फानन में कक्ष के दरवाजे पर दोपहर में 12.51 सूचना चपकाया गया. अंततः इंतजार करने वाली गर्भवती महिलाएं बैरंग वापस लौट गई. वहीं बच्चे का डाक्टर नहीं रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल पहुंचे लोगों ने कहा कि कोई कुछ जानकारी देने में कतराते हैं. जिससे आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होना पड़ता है.
रेडियोलॉजिस्ट व बच्चे के डाक्टर का इस तरह अनुपस्थित रहना कोई नयी बात नहीं है. प्रबंधन की व्यवस्था है, भगवान भरोसे सब चल रहा है. ओपीडी में डा अजीत किशोर, डा सुमित सौरभ, डा रशिम कुमारी अपने अपने ओपीडी कक्ष में तैनात दिखे. अनुमंडलीय अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का सोमवार और बुधवार दो दिन ड्यूटी है. ऐसे में गर्भवती महिलाओ को सप्ताह के दो दिन अस्पताल आकर अल्ट्रासाउंड कराने का आसरा रहता है.
सोमवार को भी 10 से 12 महिलाएं पहुंची थी, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट के गायब रहने के कारण उन्हे बेरंग लौटना पड़ा. बता दें कि पिछले पांच सालों से डुमरांव में अल्ट्रासाउंड की खरीदी हुई मशीन धूल फांक रही थी. मशीन होते हुए भी मरीज अधिक राशि देकर अल्ट्रासाउंड कराने को विवश थे. ऐसे में डीएम अंशुल अग्रवाल की तत्परता से अनुमंडलीय अस्पताल में सिमरी पीएचसी के रेडियोलॉजिस्ट डॉ प्रेमचंद प्रसाद को सप्ताह में दो दिन अनुमंडलीय अस्पताल में प्रतिनियुक्ति की गई.
शुरुआती दिनों में तत्परता के साथ ड्यूटी करने के बाद अब स्थिति ऐसी भी आ गई है कि डाक्टर बिना किसी सूचना के गायब रहने लगे हैं. अनुमंडलीय अस्पताल के व्यवस्था में सुधार जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन हुआ है.
बता दें कि लंबे समय कई डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी डटे हैं. जिससे अस्पताल की हर व्यवस्था प्रभावित देखने को मिलता है. उपाधीक्षक डा गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि जिला में बैठक था, जिसमें शामिल हुए. अनुपस्थित डाक्टर से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. वेतन बायोमेट्रिक आधार पर देने को लेकर निर्देश मिला है.