डुमरांवबक्सरबिहार

अयानत समाजसेवी संस्था ने 251 छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री व साड़ी वितरण 

डुमरांव. बुधवार को सफाखाना रोड स्थित अयानत समाजसेवी संगठन एवं कुशल युवा कार्यक्रम परिसर में छठ पुजा महापर्व पर छठव्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं के बीच छठ पुजन समाग्री सूप, नारियल, फल एवं साड़ी वितरण किया गया। जिसमें ‘अयानत’ संस्था के सचिव ने छठव्रती महिलाओं को सूर्य उपासना के इस महापर्व पर सबको बधाई प्रदान किया। सभी छठव्रतियों ने संस्था को धन्यवाद दिया. लगभग 251 गरीब असहाय महिलाओं के बीच साड़ी एवं पूजन सामग्री का वितरण किया। मौके पर अयानत परिवार के संजय तिवारी, मनबोध, पिन्टु, सुरज अभिनय, पुजा, सुधा तिवारी, रोहित, रौनक अक्षय इत्यादि मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *