spot_img

अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने किया इटाढ़ी का निरीक्षण, दिया निर्देश

यह भी पढ़ें

बक्सर। पूर्व से निर्धारित अंचल कार्यालय इटाढ़ी का निरीक्षण अपर समाहर्ता बक्सर कुमारी अनुपम सिंह के द्वारा किया गया। कार्यालय निरीक्षण के क्रम में निम्न विषयों यथा दाखिल खारिज, परिमार्जन, राजस्व वसूली, न्यायालीय पत्र काअनुपालन, आधार सीडिंग, ई मापी, मुख्यमंत्री जनता दरबार से संबंधित आवेदन, क्यूआर कोड से संबंधित आवेदन, सीपी ग्राम से संबंधित आवेदन, अभियान बसेरा 2, फसल/अगलगी से संबंधित आपदा का भुगतान की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि अंचल कार्यालय के कार्य प्रबंधन अत्यंत ही निम्न कोटि के हैं। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि राजस्व संबंधी पंजी यथा अतिक्रमणवाद पंजी, भूमि सम्परिवर्तन पंजी, सरकारी भूमि की पंजी, मापीवाद पंजी, अंकेक्षण पंजी, भू दान पंजी, वासगीत पर्चा पंजी एवं राजस्व संबंधी आवश्यक पंजी का संधारण सही तरीके से नहीं किया गया है।**अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमण संबंधी मामले में अतिक्रमणवाद में काफी लंबे समय से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमण के मामले में लापरवाही बरती गई है। जिसके आलोक मेंअंचलाधिकारी इटाढ़ी से स्पष्टीकरण की गई है। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कार्यालय में आगत पंजी/निर्गत पंजी का संधारण, आकस्मिक अवकाश पंजी का भी संधारण सही तरीके से नहीं किया गया है जिस पर खेद व्यक्त किया गया।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना अभियान बसेरा 2 जिसके तहत सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्ती के माध्यम से भूमि का पर्चा वितरण किया जाता है।

जिसके तहत अंचलाधिकारी के द्वारा लगभग डेढ़ साल पूर्व दिनांक 4 मार्च 2023 से दिनांक 5 फरवरी 2024 तक कुल अनावाद बिहार सरकार की भूमि चिन्हित करते हुए बंदोबस्ती हेतु 59 परिवारों एवं अनावाद सर्वसाधारण भूमि का 18 परिवारों से संबंधित अभिलेख स्वीकृति हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर के कार्यालय में भेजा गया है।

जिसका निष्पादन अब तक भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर द्वारा नहीं किया गया है। जिस पर अपर समाहर्ता बक्सर द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए अंचलाधिकारी इटाढ़ी को निर्देशित किया गया कि भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय में कैंप कर सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करते हुए और अधोहस्ताक्षरी को सूचित करेंगे।

निरीक्षण के क्रम में बीपीपीएचटी के तहत 68 पर्चा निर्गत संबंधी अभिलेख पाए गए जिसमें से वर्तमान अंचलाधिकारी द्वारा मात्र 02 पर्चा तैयार किया गया है, जबकि शेष पर्चा पूर्व के अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है। वर्तमान अंचलाधिकारी द्वारा इसमें कोई अभिरुचि नहीं ली गई है।

अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया की आगत पंजी, निर्गत पंजी, अवकाश पंजी एवं राजस्व संबंधी अन्य पंजी यथा अतिक्रमणवाद पंजी, भूमि सम्परिवर्तन पंजी, सरकारी भूमि की पंजी, मापीवाद पंजी, अंकेक्षण पंजी एवं अन्य पंजी का विधिवत संधारण कराना सुनिश्चित करेंगे।

अंचलाधिकारी इटाढ़ी को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में राजस्व विभाग के स्तर से दाखिल खारिज, परिमार्जन, राजस्व वसूली, आधार सीडिंग, ई मापी, अभियान बसेरा एवं अन्य विशेष से संबंधित मामलों के प्राप्त पत्रों का अलग-अलग रक्षि पंजी का संधारण करेंगे।

अंचलाधिकारी इटाढ़ी को यह भी निर्देश दिया गया कि आधार सीडिंग एवं लगान वसूली में अपेक्षित प्रगति नहीं है। इसमें अपेक्षित प्रगति लाने हेतु सभी राजस्व कर्मचारी अपने-अपने हल्का में कैंप लगाकर आधार सीडिंग एवं लगान वसूली के कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें