बक्सर। अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग से संबंधित आधारभूत संरचना एवं अन्य विषयों पर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिला पदाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भाग लिया।
आधारभूत संरचना निर्माण के तहत प्रथम चरण में जिलाधिकारी, बक्सर द्वारा विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में एजेंसी का चयन किया गया। कुल 418 विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर 1077 योजनाओं का चयन किया गया, जिसमें नया शौचालय निर्माण, शौचालय की मरम्मति, पेयजल, विद्युतीकरण, अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण, भवन मरम्मति एवं पुनर्निर्माण कार्य सम्मिलित है।
कार्यों के निष्पादन हेतु लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, भवन प्रमंडल बक्सर, बुडको एवं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बक्सर को एजेंसी के रूप में चयनित किया गया।