अनुमंडल में हुई अनुश्रवण समिति की बैठक, योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश

कई अधिकारी रहें गायब, तो विधायक ने कहां अगली बैठक में अनुपस्थित नहीं चलेगा
डुमरांव. अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को अनुश्रवण बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता स्थानीय भाकपा माले विधायक डा. अजित कुमार सिंह और संचालन एसडीओ कुमार पंकज ने किया. बैठक में अनुमंडल के सभी विभागों के पदाधिकारी, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि, उप चेयरमैन, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख सहित सभी अन्य उपस्थित रहें.
बैठक में चल रहें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के साथ आने वाली परेशानी, लोगों की परेशानियों का निष्पादन करने का मामला उठा. सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा जनहित में चल रहें योजनाओं की जानकारी दी. बैठक में नप चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में टूटे फूटे नल जल को जल्द से जल्द मरम्मत कराने की बात रखी. इसको लेकर पीएचईडी विभाग की तरफ से सकारात्मक उतर मिला.
उप चेयरमैन विकास ठाकुर ने राशन कार्ड का मुद्दा उठाया. उन्होने कहां कि राशन कार्ड में नाम जोड़ने में लापरवाही बरती जा रही है. किसी परिवार में सात लोग हैं, 4 का राशन कार्ड में नाम जुटा हुआ है, लेकिन 3 का नाम जोड़ना शेष है. ऐसे में फार्म भरकर लाभुक को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है. इसमें तेजी लाने की बात रखी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार तिवारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया. बैठक के दौरान अधिकारियों के गायब होने पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की.
अधिकारियों को अपने कार्यों का ब्योरा देना होगा. विधायक ने कहां कि अगले बैठक में किसी की अनुपस्थिति अस्वीकार्य होगा. सीओ अंकिता सिंह ने अंचल के तमाम योजनाओं की जानकारी दी. उन्होने ने बताया कि जमाबंदी को आधार से सीडिंग की प्रक्रिया चल रहा है. पंचायतों में शिविर लगा जमाबंदी से आधार को जोड़ा जा रहा है. अभियान रैन बसेरा, भूमि विवाद सहित अन्य कई मामलों के निष्पादन में अंचल कार्यालय प्रयारसत है.
एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने अनुमंडल की पुलिस व्यवस्था से सभी को अवगत कराया. मौके पर बीडीओ संदीप कुमार पांडेय डुमरांव, पीएचसी प्रभारी डा आरबी प्रसाद, ईओ अनिरूद्ध कुमार, सीडीपी रतना कुमारी, बीडमहिला पर्यवेक्षिका फिरोजा बानो, संजू कुमारी सहित केसठ, चौगाई, सिमरी, ब्रह्मपुर प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ सहित कई विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहें.