डुमरांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में बुधवार को दोनों पाली में अतिरिक्त विषय का परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण महौल के साथ सम्पन्न हुआ. प्रथम व द्वितीय पाली सम्पन्न होने के बाद परीक्षार्थियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की शुभकामनाओं के साथ विदा हुए.
किसी परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली, तो किसी केंद्र पर दूसरी पाली में परीक्षा हुआ. परीक्षा समाप्त होने के साथ उत्साह के साथ नगर के नगर देवी मां डुमरेजनी, नगर पंचित काली मंदिर, बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने अपने परिजनों के साथ पहुंचे. शहर के सड़कों पर परीक्षार्थी के चेहरे पर अबीर गुलाल लगे दिखें. महारानी उषारानी गल्र्स हाई स्कूल परीक्षा की कंेेद्राधीक्षक सह एचएम मीरा गुप्ता, मीरा सिंह मीरा, डा. पम्मी राय, कल्पना श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षिकाओं ने अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी.
वहीं महाबीर चबुतरा मध्य विद्यालय में बीईओ सह केंद्राधीक्षक सुरेश प्रसाद, वीक्षक सह शिक्षक-शिक्षिकाओं ने परीक्षार्थी को अबीर गुलाल लगाकर विदा किया, तो परीक्षार्थी भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा विदा हुआ.

