डुमरांव. मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोरानसराय, लाखनडिहरा, कसियां, मठिला, करूअज, कनझरूआ सहित अन्य सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसमें सभी मरीजों की जांच उपरांतं निःशुल्क दवा दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरबी प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक माह के 14 तारीख को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य मेला लगेगा. जिसमें सभी रोगों की जांच एवं दवाईयां निःशुल्क दी जाती है.
वहीं कोरानसराय सीएचओ पूर्णिमा सिंह द्वारा दर्जनों महिलाओं की बीपी, सुगर की जांच के साथ आवश्यक परामर्श दिया गया. स्वास्थ्य मेला में काफी संख्या में महिलाओं व पुरूषों की भागीदारी रहीं. स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ता सुजाता, यशोदा, मंजू कुंवर, आशा फैसिलिटेटर उर्मिला देवी द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों महिलाओ को जागरूक करते देखा गया. सुबह से आशा कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य मेला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया. वहीं नावानगर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कमलेश कुमार ने स्वास्थ्य मेला संबंधी जानकारी में बताया कि प्रत्येक माह के 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा. वैना के सीएचओ गीता कुमारी के देखरेख में स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ है. बीसीएम मो. तस्लीम ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में योगाभ्यास, फोन पर डाक्टर परामर्श, दवा वितरण, एनसीडी से संबंधित सभी रोगों का स्कीनिंग एवं इलाज, निक्षय पोषण अभियान, चर्म रोग से बचाव का परामर्श, कृमि नाशक कीट का वितरण, कैंसर से बचाव एवं इलाज हेतु परामर्श दिया जाता है. मौके पर आशा, आशा फैसिलिटेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहें.