अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचा स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम, लैब जांच रिर्पोट से हुए रूबर
डुमरांव. अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को डेगू संबंधित रिर्पोट को लेकर जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. जिसमे आशुतोष कुमार द्विवेदी राकेश रंजन, पीएचसी के प्रभारी डा आरबी प्रसाद, उमेश कुमार शामिल रहें.
टीम ने अस्पताल लैब से सीवीसी सहित सबसे कम प्लेटलेस की जानकारी प्राप्त किया. बता दें कि लगातार बढ़ते डेगू की मरीज की खबर को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल व सीएस के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच स्थिति की जानकारी प्राप्त की.
टीम में शामिल पीएचसी प्रभारी ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में सीवीसी जांच लगातार हो रहा है. इसके अलावे डेगू जांच को लेकर कीट मौजूद है, संदिग्ध लगने पर कीट से जांच होता है. अभी डेगू मरीज तो नहीं, लेकिन लैब जांच में कम प्लेटलेस वाले मरीज पहुंच रहे है.
उन्होने बताया कि लगभग 60 हजार प्लेटलेस वाले अस्पताल में अभी तक पहुंचे हुए है. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि कम प्लेटलेस वाले को डेगू के मरीज नहीं कह सकते है.
मरीज के रोग के अनुसार पानी चढ़ाने के साथ दवा दिया जाता है. डेगू को लेकर कोई विशेष दवा नहीं है. टीम ने कहां कि उपाधीक्षक से सभी जानकारी प्राप्त कर जिला में रिर्पोट सौंप दी जाएंगी.