बक्सर.विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में वैदिक गणित की अखिल भारतीय योजना बैठक सरस्वती विद्या मंदिर, अंगुल, उड़ीसा में प्रारंभ हुई. इसमें सम्पूर्ण देश से कुल 17 वैदिक गणित विशेषज्ञ एवं अधिकारीगण की सहभागिता हो रही है.
विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री श्रीराम अरावकर जी, वैदिक गणित के राष्ट्रीय संयोजक देवेन्द्र राव देशमुख जी एवं सह संयोजक प्रसन्न साहू जी का मार्गदर्शन मिला. बिहार क्षेत्र से वैदिक गणित संयोजक रामचंद्र आर्य, सह संयोजक अनिल कुमार एवं राजीव रंजन की सहभागिता हुई.
विदित हो कि इस बैठक में अखिल भारतीय गणित मेला–2024 की कार्ययोजना, गणित शिक्षण के उन्नयन एवं गणित शिक्षण को सरस व रुचिकर बनाने पर विशेष चिंतन मंथन किया गया.