अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा का पारिवारिक सम्मेलन सह नागरिक अभिनंदन समारोह में रौनियार को अति पिछड़ा में शामिल करने और जनगणना में सुधार करने की उठी मांग
बक्सर के रविराज जिलाध्यक्ष और डुमरांव के शत्रुधन प्रसाद उर्फ मोहन जी बनें जिला संयोजक
डुमरांव. अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा ने स्टेशन रोड स्थित हनुमान वाटिका में अंतिम हिंदू सम्राट रौनियार कुलभूषण महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य उर्फ हेमु साह के विजयोत्सव के उपलक्ष्य में रौनियार पारिवारिक सम्मेलन सह नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया.
कार्यक्रम का उदघाटन अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के संयोजक राजू गुप्ता ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश गुप्ता उपस्थित थे. अतिथि के रूप में दिनारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सरोज गुप्ता, केसठ प्रखंड में तीन बार प्रमुख रमेश गुप्ता, भागलपुर सुरेश गुप्ता, बिहिया अरविंद गुप्ता, बक्सर से रवि राज गुप्ता मौजूद रहें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने और संचालन संस्था सचिव केके गुप्ता ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत संस्था संयोजक मोहन गुप्ता ने किया. सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. उसके बाद अपने पूर्वज अंतिम हिंदू सम्राट रौनियार कुलभूषण महाराजा हेमचंद विक्रमादित्य के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
नगर अध्यक्ष ने अपने मुख्य अतिथि और उद्घाटन कर्ता को अंग वस्त्र, बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. उसके बाद कार्यकारणी के सभी सदस्यों ने मिलकर मंच पर आसीन सभी लोगों को माल्यापर्ण कर और अंग वस्त्र लेकर सम्मानित किया. बिहिया, बक्सर, केसठ, चौगाई, मठिला से आए सभी अतिथियों का स्वागत संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया.
सभी अतिथियों सहित मुख्य अतिथि और उद्घाटन कर्ता राजू गुप्ता ने किया. मुख्य अतिथि श्रवण गुप्ता ने कहां कि यह शाहाबाद में पहला कार्यक्रम देखने को मिल रहा है. जिसमें बच्चें, महिलाएं और बुजुर्ग हजारों की संख्या में समाज को एकजुट बनाने में अहम योगदान दे रहे हैं. राष्ट्रीय संयोजक राजू गुप्ता ने कहां कि यह रौनियार परिवार का भीड़ देख कर कहां कि पूरे भारतवर्ष में ऐसा कार्यक्रम होना चाहिए. जिससे सरकार को इस समाज पर नजर पड़ें.
उन्होंने कहां कि रौनियार को रौनियार वैश्य सुधारकर जनगणना करना चाहिए. उन्होंने कहां कि सारे वैश्य को एक साथ कर कर जनगणना करना चाहिए. जिससे वैश्य समाज की वास्तविक जनगणना ज्ञात हो. कम से कम पूरा वैश्य मिला दिया जाए तो 25 प्रतिशत के आसपास यह समाज के लोग हैं. आगे उन्होने कहां कि राजनीतिक रूप में भी हम लोग की संख्या के हिसाब से भागेदारी मिलना चाहिए.
रौनियार समाज को अति पिछड़ा में शामिल करने की भी उन्होंने मांग की. संयोजक मोहन गुप्ता ने कहां कि डुमरांव की कमेटी वर्ष 26 जनवरी 2001 को बना था, जो अनवरत चलता आ रहा है. 22 सालों में हजारों की संख्या में हमारे रौनियार परिवार आपस में मिलजुल कर एक साथ कार्यक्रम में दिखाई दें रहें है. धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने किया.
प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा रवि राज बक्सर को जिलाध्यक्ष, शत्रुधन प्रसाद उर्फ मोहन जी को जिला संयोजक घोषित किया गया. कार्यक्रम में संस्था कार्यकारणी सदस्य सुरेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, अजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोज, पप्पू, अजय कुमार, रोशन गुप्ता, सुरेश, राजा गुप्ता, उमेश गुप्ता खिरौली कोषाध्यक्ष, विनय, राकेश कुमार, गुड्डू, ओमप्रकाश, मुन्ना, रविंदर उर्फ पप्पू के साथ साथ सभी रौनियार परिवार के सभी सदस्य व कार्यकर्ताआ की भूमिका सराहनीय रहीं.