spot_img

अखंड माँ भारती के ज्योति विग्रह में उपयोग में लाए गए दीपों को सैनिक परिवारों में किया जाएगा वितरण

यह भी पढ़ें

11 लाख 11 हजार दीपों से अखंड माँ भारती की छवि उकेरी गई, जिसे विश्व कीर्ति मान में किया गया है शामिल

बक्सर। श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर व मिशन वंदे मातरम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “मेरे देश की धरती” कार्यक्रम के तहत वेटनरी कॉलेज परिसर में विश्व कीर्तिमान 11 लाख 11 हजार दीपों से बने अखंड माँ भारत की ज्योति विग्रह में उपयोग में लाए गए दीपक बिहार के सभी जिलों के सैनिक परिवार में वितरित किया जाएगा। साथ ही देव दीपाली के मौके पर जिलों के प्रसिद्ध मंदिरों में प्रज्ज्वलित किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे के नेतृत्व में पटना के वेटनरी कॉलेज परिसर में अखंड माँ भारती की ज्योति छवि बनाई गई थी। यह शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की याद में था। 48 घण्टे में 11 लाख 11 हजार दीपों से माँ भारती की ज्योति विग्रह बनाया गया था। जो वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में दर्ज हुआ है।

कार्यक्रम संयोजक अर्जित चौबे ने बताया कि यह सभी बिहारवासियों के लिए गर्व का पल था, जब वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने विश्व कीर्तिमान की घोषणा की। आयोजन समिति ने यह निर्णय लिया है कि माँ भारती की आकृति में प्रयोग में लाए जाने वाले दीपक सैनिक परिवार को वितरित की जाएगी। देव दीपवाली पर भी मंदिरों में इन दीयों को प्रज्वलित किया जाएगा।

बक्सर के रामेश्वरम, ब्रह्मेश्वर सहित सभी मंदिरों में माँ भारती के ज्योति विग्रह में उपयोग में लाए जाने वाले दीये जलेंगे। मंगलवार से सैनिक परिवारों के बीच दीयों का वितरण शुरू होगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में 500 से अधिक स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिए थे। सभी विजेताओं को पुरस्कार के साथ पेड़ वितरण किया गया।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें