spot_img

अकालूपुर पुलिया पर पलट गई पूर्व डिप्टी कमिश्नर का चार पहिया वाहन, बाल बाल बचे

यह भी पढ़ें

डुमरांव. अकालुपुर पुलिया पर मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में आ रहें चक्की लक्ष्मण डेरा निवासी पूर्व डिप्टी कमिश्नर सुरेश प्रसाद सिंह की गाड़ी पलट गई. हालांकि इससे सवार व चालक सुरक्षित है. बता दें कि यह पुलिया लगातार जर्जर होते चली जा रही है.

क्योंकि पुलिया नीचे की ओर बैठ रही है, यह देखने से पता चल रहा है. इस पुलिया से आस-पास के गांव के लोगों का आवागमन रहता है. इसके अलावे लगभग चार-पांच निजी विद्यालय की छोटे व बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता है. अगर प्रशासन इस जर्जर पुल संबंधित कोई कार्रवाई नहीं किया तो बड़ी घटनाएं हो सकती है.

बता दें कि इससे पहले भी ब्रह्मपुर सीडीपीओ की गाड़ी, एक और छोटे चार पहिया वाहन व ट्रक पलट चुका है, लेकिन दुर्घटना के दौरान कोई अभी तक अनहोनी नहीं हुई है, यह भगवान का देन है. आज की घटना सहित अन्य हुए घटनाओं से अनुमंडल प्रशासन अंजान नहीं है.

प्रशासन बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है. इससे जूडे दर्जनों गांव के लोग आवागमन में सहमें रहते हैं. पुलिया जर्जर होने के साथ दोनों तरफ रेलिंग भी ध्वस्त है, जिससे अक्सर वाहन पुल पर पलट जाती है. पुल से गुजरते वक्त वाहन की रफ्तार कम रहने से अक्सर सवार बाल बाल बच जाते हैं.

हालांकि अनुमंडल प्रशासन की मानें तो अकालुपुर गांव के समीप और अनुमंडल अस्पताल के समीप की पुलिया का कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय से पदाधिकारी आकर निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन सवाल यह है कि प्रशासन बडे हादसे का इंतजार कर रहा क्या ?

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें