अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थ का सेवन न करने को लेकर किया जागरूक
डुमरांव. नशीली चीजों और पदार्थ का निवारण के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है. बुधवार को इंटर कालेज में डा संजय कुमार सिंह योग शिक्षक सह भूगोल व्याख्याता द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थ का सेवन न करने को लेकर जागरूक किया.
जिसके सहयोगी नेहरू युवा केंद्र, बक्सर एवं दिशा एक प्रयास, बक्सर का सराहनीय प्रयास रहा. हाथों में तख्ती लिए हुए युवा एवं युवतियां कह रहे थे कि मादक पदार्थों का सेवन प्राणघात है. मादक पदार्थों का सेवन एक सामाजिक बुराई है. नशा को ना, जीवन को हां. जैसे नारा लगा रहे थे.
अंत में विचार गोष्ठी कर समापन किया गया. अपने वक्तव्य में डा सिंह ने बताया कि हम सभी को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस पर संकल्प लेकर एक सतत प्रगतिशील समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए.
वहीं कई व्याख्याता जैसे दीपक, सुधीर आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया. मौके पर कई व्याख्याता सहित रुखसार खातून, सीमा, नेहा, सोना, अर्चना, मधु, सोनी, कंचन, रानी, अमर, सोना लाल, संजय कुमार सिंह, विजय, अमर, दीनानाथ आदि मौजूद रहंे.