spot_img

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समोराह आयोजित, कस्टम आफिसर व नीट क्वालिफाइड हुई सम्मानित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. हरिजी हाता बिस्मिल्लाह खां संगीत एकेडमी, स्थित सभागार में स्थानीय महिलाओं की संस्था फैमिली क्लब द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केन्द्र संगठन, बक्सर से संबद्धता प्राप्त  बिस्मिल्लाह खां संगीत एकेडमी की प्राचार्या कुमारी सुमन ने महिलाओं की हर क्षेत्र में हो रही बेहतर भागीदारी को लेकर प्रसन्नता जाहिर की.

मौके पर बिस्मिल्लाह खां संगीत एकेडमी की तरफ से विशेष रूप से महिला प्रतिभा को सम्मानित करने का कार्य भी किया गया. एकेडमी के निदेशक डॉ बीएल प्रवीण ने बताया कि एकेडमी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष स्थानीय प्रतिभा को सम्मानित करने का कार्य किया जाता रहा है, ताकि युवा वर्ग अपनी सफलता की इबारत खुद लिखने की प्रेरणा पा सके.

इस बार नगर के शहीद गेट निवासी भरत प्रसाद गुप्ता की पुत्री पूजा कुमारी गुप्ता, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए सीजीएल की परीक्षा पास कर केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक (कस्टम इंस्पेक्टर) के गौरवशाली पद पर नियुक्त हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ स्टेशन में रोड स्थित समाजसेवी सुजीत कुमार शर्मा की पुत्री शांभवी कुमारी ने एक बार में ही राष्ट्रीय स्तर की नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, फर्रुखाबाद (उ.प्र.) में नामांकन कराया है.

समारोह में महारानी उषारानी गल्र्स हाई स्कूल की पूर्व प्राचार्या पुष्पा कुमारी तथा शिक्षिका सह प्रलेस बक्सर की उपाध्यक्षा व साहित्यकार मीरा सिंह मीरा के हाथो संयुक्त रूप से इन्हें मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर समारोह में पूजा कुमारी, अंजलि पांडे, फूलकुमारी देवी, अनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, आस्था गुप्ता, सुधीर कुमार, संजय सिंह, मनोज ’बब्ल’ू, राज गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता आदि अन्य उपस्थित रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें